ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

 ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम


मुहम्मदाबाद गोहना थाने के ग्राम सियाबस्ती से बंगलौर के लिए था निकला

बक्सर स्टेशन के करीब ट्रैक पर मिला शव, दोहरीघाट में किया अंतिम संस्कार

करहाँ, मु.बाद गोहना (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत सियाबस्ती गांव निवासी एक युवक जो शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से बंगलौर जाने के लिए निकला था उसका शव बक्सर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर शनिवार को पाया गया। जिसकी पहचान आकाश प्रजापति पुत्र अनिल प्रजापति उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव गांव आने पर स्वजन में कोहराम मच गया। अंतिम संस्कार शनिवार रात में दोहरीघाट शमशान घाट पर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार आकाश बंगलौर में कोई प्राइवेट काम करता था जो दीपावली एवं छठ पर्व की छुट्टियों में घर आया था। मालिक का फोन आने पर बंगलौर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन रवाना हुआ और उसकी किसी ट्रेन से सफर करने के दौरान गिरकर मौत हो गयी।

सूत्रों से पता चला है कि सफर के दौरान बोगी में भींड और उमस से आकाश को उल्टी होने लगी और वह दरवाजे की तरफ उल्टी करने गया तभी असंतुलित होकर गेट से नीचे गिर गया जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार सुबह बहुत खोज-बीन के बाद बक्सर रेलवे स्टेशन के पास डेडबॉडी रेलवे लाईन के बगल में मिली।

पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर शनिवार रात करीब आठ बजे सियाबस्ती गांव लाया गया। यहां मृतक के परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। स्वजन के चित्कार से अगल-बगल खलबली मच गई। गांव और रिस्तेदारों की मदद से रात में ही दोहरीघाट के शमशान घाट पर शव का अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post