महाराजा बिजली पासी की धूमधाम से मनाई गई जन्म जयंती


महाराजा बिजली पासी की धूमधाम से मनाई गई जन्म जयंती



करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के गुरादरी मठ पर सोमवार को महाराजा बिजली पासी की जन्मजयंती समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं केक काटकर खुशी मनाई गई। वक्ताओं ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलेट्री फार्म पूना के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर कल्पनाथ पासी रहे। आयोजको ने उनका बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी लखनऊ के पास अवध प्रांत के बिजनौर गढ़ के राजा थे जो 12वीं सदी के अंत तक अवध के एक बड़े भू-भाग पर स्थापित था। इनके पिता नथावन देव तथा माता बिजना थीं। राजा बिजली ने सर्वप्रथम अपनी माता की स्मृति में बिजनागढ की स्थापना की थी जो कालांतर में बिजनौरगढ़ एवं वर्तमान में बिजनौर के नाम से संबोधित किया जाने लगा। कहा कि हमारा समाज अपने वैभवशाली इतिहास को याद करके चेते तथा आज के लोकतंत्र में शिक्षा रूपी हथियार का इस्तेमाल कर तथा दुर्गुणों से  बचकर अपने समाज को सम्मानित स्थान पर खड़ा करे।


कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डाक्टर उमेश सरोज ने समाज का आह्वान किया कि हम अपने को जानें, पहचाने एवं जागरूकता एवं एकजुटता के साथ समाज के सभी वर्गों का विकास करें। जयंती समारोह को संजय सरोज, पूनम सरोज, हरेंद्र प्रसाद सरोज, रामदरश यादव, रवि पासी, सुरेश पासी, बैजनाथ पासवान, बेचई सरोज आदि गणमान्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सैकड़ो स्वजातीय समाज के स्त्री-पुरुष मौजूद रहे। क्षेत्र की प्रख्यात बिरहा गायिका संगीता सरोज व अनीता राज के गीतों पर देरतक श्रोता झूमते रहे। कार्यक्रम का संचालन बलवंत प्रसाद ने किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post