एक दिन वृद्धाश्रम के वृद्धों के नाम, वर्ष के आखिरी दिन कराया नाश्ता व भोजन


एक दिन वृद्धाश्रम के वृद्धों के नाम, वर्ष के आखिरी दिन कराया नाश्ता व भोजन



करहाँ, (मऊ)  : स्थानीय नगर पंचायत के जमीन बरामदपुर स्थित वृद्धाश्रम में होमियोपैथिक चिकित्सकों के एक समूह ने एक दिन वृद्धों के नाम सेवा का सुअवसर ढूंढा। वर्ष 2023 के आखिरी दिन उनके लिए नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था कर अपने हाथों से भोजन वितरित खिलाया।

परदहां ब्लाक के रेकवारेडीह काझा निवासी होमियोपैथिक चिकित्सक डाक्टर पी.के. दूबे के नेतृत्व में यह प्रेरणादायक कदम उठाया गया। इन्होंने अपने सहयोगियों के प्रयास से सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रिभोजन कराने की व्यवस्था की गई। वृद्धाश्रम के संचालक लछिराम प्रसाद ने इस पहल का स्वागत करते हुये आभार प्रदर्शित किया। इस अवसर पर वीरू चौबे, मोनू यादव, प्रतीक दूबे, प्रवीण कुमार चौहान, पंकज दूबे, विशेष दूबे, अनिल सैनी, अरविंद दूबे आदि मौजूद रहे। कहा कि इन निराश्रितों की सेवा समाज के हर तबके को करनी चाहिए। हम सभी के अंदर इससे सेवा भावना का विकास तो होगा ही साथ में बुजुर्गों की दुवाएं भी मिलेगीं।


Post a Comment

Previous Post Next Post