अंडर-19 नेशनल वालीवाल चैंपियनशिप में मऊ के ऐश्वर्य का चयन


अंडर-19 नेशनल वालीवाल चैंपियनशिप में मऊ के ऐश्वर्य का चयन


मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के शमशाबाद के हैं मूल निवासी, गोरखपुर स्पोर्ट्स हास्टल से हैं खेलते


3 से 7 जनवरी के बीच गुजरात के मेहसाणा में आयोजित प्रतियोगिता में करेंगे यूपी का प्रतिनिधित्व



करहाँ, मऊ : वालीबाल के अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप के लिए मऊ के लाल ऐश्वर्य प्रताप सिंह के चयन से हर्ष का माहौल है। वह गुजरात राज्य के मेहसाणा में 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर-प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ज्ञातव्य हो कि ऐश्वर्य का चयन उनके सात वर्षों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। गुजरात जाते हुये आजीत एक्सप्रेस से दूरभाष पर हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उनका सपना भारतीय टीम की जर्सी पहन देश का प्रतिनिधित्व करना है। कहा कि वह मऊ जनपद से अकेले अपनी टीम में हैं जबकि आजमगढ़ मंडल को मिलाकर कुल 12 में से 3 खिलाड़ी टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। इनमें जहानागंज के पास के युवराज प्रताप सिंह व बनकट के पास के मोहम्मद सरिम काउंटर खेलने में सिद्धहस्त ऐश्वर्य मूल रूप से मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के शमशाबाद के मूल निवासी हैं। पिता बालेन्द्र भूषण प्रताप सिंह दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं जबकि माता मधुरिमा सिंह गृहणी हैं। वह पिछले 7 वर्षों से गोरखपुर स्पोर्ट्स कालेज में पढ़ते हुए अपने हुनर को तराश रहे हैं।

जनपद से नेशनल चैंपियनशिप में चयन का समाचार प्राप्त होते ही उनके पैतृक गांव सहित जिले में हर्ष का वातावरण छा गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गनेश सिंह, ब्लाक प्रमुख रानू सिंह, करहां जिला पंचायत सदस्य प्रत्यासी रहे अखंड प्रताप सिंह, नेशनल खिलाड़ी रहे मिथिलेश सिंह, शमशाबाद ग्रामप्रधान रामजीत यादव, अतुल सिंह, एखलाख अहमद, कुँवर अजीत सिंह आदि ने बधाई देते हुए उक्त चैम्पयनशिप जीतने के लिए शुभकामना प्रदान किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post