सड़क दुर्घटना में घायल हुए चौकी प्रभारी
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अन्तर्गत खैराबाद पुलिस चौकी पर कार्यरत इंचार्ज वैभव तिवारी गुरुवार को मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें आजमगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक खैराबाद चौकी पर तैनात प्रभारी वैभव तिवारी मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के टंडवा जरगर के पास मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना पर मौके पर जा रहे थे। इस दौरान बरसात और कीचड़ के चलते बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोटे आई। आनन-फानन में उन्हें आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर शाम तक हालात में सुधार होने की सूचना मिली है।
Post a Comment