ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बची युवती
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अन्तर्गत मऊ-आजमगढ़ फोरलेन पर चलिसवां गांव के पास टंडवा जरगर में गुरुवार को दिन में करीब 1 बजे ट्रक और बाइक की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर बैठी युवती बाल-बाल बच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के तुलसीपुर कुढ़वा गांव निवासी प्रियांशु कुमार पुत्र प्रमोद उम्र लगभग 19 वर्ष एक युवती को आजमगढ़ से परीक्षा दिलाकर वापस आ रहा था। इस बीच दिन में लगभग 1 बजे कोतवाली क्षेत्र के टंडवा जरगर के पास साइड रोड से एक ट्रक मुख्य मार्ग पर चढ़ रहा था। अचानक रोड पर ट्रक आता देख प्रियांशु की बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई । प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ट्रक को चालक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक प्रियांशु मुहम्मदाबाद गोहना के एएचएनवी स्कूल में 11वीं का छात्र था। वह दो बहनों का इकलौता भाई था। परिवार के इकलौते चिराग की मृत्यु से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
Post a Comment