18 किलो के ओवेरियन ट्यूमर के ऑपरेशन से महिला को मिली राहत


18 किलो के ओवेरियन ट्यूमर के ऑपरेशन से महिला को मिली राहत



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासिनी एवं दोहरीघाट के अरदौली में ब्याही गयी एक महिला के पेट का ऑपरेशन कर लगभग 18 किलो का ओवेरियन टयूमर निकाला गया है। शनिवार रात्रि ऑपरेशन के बाद महिला अब स्वस्थ महसूस कर रही है। परिजनों ने चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबंधन का आभार प्रकट किया है।


मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के के करहाँ स्थित डॉक्टर हँसनाथ सिंह ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रमोद जनकल्याण केन्द्र एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में शनिवार रात्रि स्थानीय बरडीहा गांव से गीता चौहान नामक 38 वर्षीय महिला का ऑपरेशन हुआ। वह अपनी ससुराल दोहरीघाट ब्लाक के अरदौली में दवा इलाज कराके हार चुकी थी। बताया कि पेट में कुछ महीना पहले सूजन और दर्द की शिकायत हुई। कुछ ही दिनों में पेट  जरूरत से ज्यादा फूल गया और काफी सूजन हो गई तो गीता के मायके वालों ने उसे करहाँ स्थित प्रमोद जनकल्याण एवं मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में डॉ. अनुराग सिंह को दिखाया। उन्होंने महिला के पेट का अल्ट्रासाउंड कराया और पाया कि महिला के पेट में बड़ा सा ट्यूमर है। उन्होंने ऑपरेशन करने की सलाह दिया।



शनिवार देर रात सर्जन डॉक्टर एम. कृष्णा प्रसाद, डॉक्टर अनुराग सिंह, डॉक्टर सीपी सिंह व सहयोगी मोहम्मद राजिक, कुंदन चौहान, कपिल यादव की टीम ने ऑपरेशन कर बच्चेदानी से लगभग 18 किलो का ट्यूमर निकाला। चिकित्सकों ने ऑपरेशन उपरांत ट्यूमर को जांच के लिए भेजा है।


ऑपरेशन के बाद महिला खुद को काफी हल्का और स्वस्थ महसूस कर रही है। महिला के पति दिनेश चौहान सहित परिजनों ने प्रमोद जनकल्याण मल्टी स्पेशिलिटी के संचालक डॉ. अनुराग सिंह सहित सर्जरी करने वाले सभी चिकित्सकों का आभार जताया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post