विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों का बांटा गया प्रमाणपत्र


विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों का बांटा गया प्रमाणपत्र



करहाँ, मु.बाद गोहना, (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के ग्रामपंचायत अलाउद्दीन पट्टी व चलिसवां में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की सरकारों द्वारा आम जनमानस के कल्याण एवं विकास की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनसे हर गांव के विभिन्न नागरिकगण लाभान्वित हो रहे हैं। अब कोई ऐसा गांव नहीं है जहां किसान सम्मान निधि, जनधन खाता, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन, उज्ज्वला गैस, फ्री राशन वितरण, आयुष्मान कार्ड आदि अनेक योजनाओ से लोग लाभान्वित हुए बगैर बाकी हों। उन्होंने ग्रामवासी अनेक लाभार्थियों को सम्मानित करते हुये प्रमाण पत्र वितरित किया।

इस अवसर पर विकास खंड के अनेक विभागों के कर्मचारी लोगों की समस्याओं के समाधान एवं विभिन्न योजनाओं में भागीदारी बढ़ाने के लिए मुस्तैद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रद्युम्न प्रताप, अनमोल साहू, ग्राम प्रधान द्वय लाली देवी व अमरजीत चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संकल्प यात्रा के नोडल सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्रा ने किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post