पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 407 पशुओं का हुआ उपचार
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग की इस आयोजन हेतु सराहना किया।
मेले में उपस्थित डॉ. अमित कुमार सिंह ने विभागीय योजनाओं, राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना, सहभागिता योजना, राष्ट्रीय गोकुल मिशन, कृत्रिम गर्भाधान योजना आदि की पूर्ण जानकारी प्रदान की। उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चन्द्र तिवारी ने पशु पालकों को पशुओं को बीमारियों से बचाव हेतु पूर्ण जानकारी प्रदान की। मेले में 407 पशुओं व पोल्ट्री जीवों का मुफ्त इलाज किया गया।
इस पशु आरोग्य मेला में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. चौधरी चरण सिंह यादव, डॉ. कन्हैया लाल, डॉ. राजेश यादव, वेट फार्मासिस्ट श्याम सुन्दर सोनकर, संदीप सिंह, शिवम् कश्यप, अब्दुल रहमान सहित सैकड़ो महिला-पुरुष क्षेत्रीय किसान एवं पशुपालक उपस्थित रहे।
Post a Comment