पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख स्व.अजीत सिंह की पुण्यतिथि पर जुटेंगे कई जिलों के दिग्गज
करहाँ, मऊ। उत्तर-प्रदेश के मऊ जनपद अंतर्गत मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख स्वर्गीय अजीत सिंह की तीसरी भावपूर्ण पुण्यतिथि 6 जनवरी शनिवार को उनके पैतृक निवास देवसीपुर में मनाई जाएगी। इस अवसर पर कई जनपदों के दिग्गजों समेत भारी संख्या में आम और खास नागरिकों के जुटने और श्रद्धासुमन अर्पित करने का अनुमान है। श्रद्धांजलि सभा की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं।
बता दें कि स्वर्गीय अजीत सिंह अपने ब्लाक क्षेत्र और पूरे प्रदेश में लोंगो के चहेते रहे। हर जाति-वर्ग में उन्हें चाहने और मानने वालों की भारी तादात रही है। दुर्भाग्यवश 6 जनवरी 2021 की वह काली शाम जब लखनऊ के अति व्यस्ततम कठौता चौराहे पर उनकी हत्या कर दी गई। उनके स्वर्गवास की खबरें आते ही पूरे मऊ जनपद और प्रदेश भर में उनके चाहने वालों पर वज्रपात टूट पड़ा। जाड़े की आधी रात में भी उनके अंतिम दर्शन को हजारों की भारी भीड़ जमा रही। नम आँखों से उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके प्रति लोंगो का ऐसा लगाव रहा कि अगले चुनाव में उनकी धर्मपत्नी रानू सिंह को बड़े अंतरो से मुहम्मदाबाद गोहना का ब्लॉक प्रमुख बनाया। वर्तमान में वह ब्लॉक प्रमुख के दायित्व निर्वहन के साथ भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के उपाध्यक्षा की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं। उनके पीछे उनकी एक पुत्री और दो पुत्र सहित पत्नी रानू सिंह उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आगोजित कर उनके समथकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका प्रदान करती हैं।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रानू अजीत सिंह ने बताया कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूरी की जा रही हैं। शांतिपाठ के साथ ब्रह्मभोज सम्पन्न कराया जाएगा और जुटने वाले सम्मानित आगत अतिथिगणों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। साथ ही उनकी यथानुसार आवभगत की जाएगी। उन्होंने सभी लोंगो के आगमन एवं अपने चहेते प्रमुख जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने का आग्रह किया है।
Post a Comment