रामचंद्र चुने गये बयालीस ग्राम राजभर समाज के अध्यक्ष
इस अवसर पर समाज से जुड़े हुये विभिन्न गांवों के 12 लोंगो को संगठन का सदस्य बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप सेरविन्द्रदेव राजभर, चन्द्रभान राजभर, अनुराग राजभर, वीरेंद्र राजभर, राधेश्याम, रामदरश राजभर, अनिल कुमार भारद्वाज, रामकेवल राजभर, रामकेवल राजभर, सलटन, फेंकू राजभर, राजू, बबलू व जनार्दन राजभर आदि मौजूद थे। सबने मिलकर चुने गए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा आशा व्यक्त किया कि इन सबके नेतृत्व में हमारा समाज एकजुट होकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा तथा विभिन्न सामाजिक उत्तरदायित्वों का समुचित निर्वहन करेगा।
Post a Comment