मकरी, ख़ालिसा, भदवा व भाटापारा में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के मकरी, ख़ालिसा, भदवा व भाटापारा ग्राम पंचायतों में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्रीराम सोनकर, वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाक्टर सीता राय व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य त्रिभुवन प्रसाद ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं ग्रामीणों संग विकसित भारत का संकल्प लिया। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही लोंगो ने मोदी के गारंटी वैन का प्रसारण व ड्रोन द्वारा फसलों में दवा छिड़काव का प्रदर्शन देखा। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोंदभरायी व नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन कर पुष्टाहार बांटा गया।
उक्त आयोजन के नोडल खंड शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश व सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उससे संबंधित समस्याओं को मौके पर दूर करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर भाजपा विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला, मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान, सतीश पांडेय, संयोजक बबलू बरनवाल व सत्यराय, मंडल मंत्री प्रियंका पांडेय, जिला पंचायत सदस्य जयभीम कुमार, तेजनाथ मौर्य, प्रमोद कुमार, संतोष शर्मा, अनिल यादव, प्रमोद राय, सदानंद राजभर, हरिकेश राम, श्रवण कुमार, सोनू कन्नौजिया, गिरजाशंकर पांडेय, हरिनाथ, अमित कन्नौजिया, हरिपलट पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।
Post a Comment