चार गाँवों में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम
बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। आप सभी जागरूक होकर अपनी पात्रता के हिसाब से विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।
उक्त आयोजन के नोडल पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर यादव राजेश कुमार राजाराम व सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उससे संबंधित समस्याओं को मौके पर दूर करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला व मुहम्मदाबाद गोहना मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रधान धीरेंद्र प्रताप, हिन्दराज कुमार, नौशाद अहमद, ओमप्रकाश गोंड, जयभीम कुमार, धनंजय सिंह, जगदम्बा पांडेय, सचिवगण नरेंद्रप्रताप मणि, अजय राय, शिशिर पांडेय, अतीक अहमद, राममदन सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।
Post a Comment