करहां में निकली भव्य व दिव्य शोभायात्रा, माहौल हुआ राममय


करहां में निकली भव्य व दिव्य शोभायात्रा, माहौल हुआ राममय



करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। स्थानीय तहसील अंतर्गत माहपुर व करहां से सोमवार को गुरादरी मठ के लिए भव्य रामरथ शोभायात्रा निकाली गयी। अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूर्ण होने के उपलक्ष में निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ो लोंगो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


करहां गांव स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर क्षीरसागर व श्रीशिव-दुर्गा मंदिर समिति माहपुर के सदस्यों ने इस शोभायात्रा का आयोजन किया था।  रामरथ, हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे, झंडे-पताके के साथ जय श्रीराम का जयघोष करते हुए सैकड़ो स्त्री-पुरूष यात्रा में शरीक हुये। गाँव-गिरांव को गुलजार व राममय करने के उद्देश्य से माहपुर की यात्रा परवा, भतड़ी, नगपुर व करहां बाजार होते हुए क्षेत्र के सुप्रसिद्ध वैराग्याश्रम बाबा घनश्याम दास की तपस्थली मठ गुरादरी पहुंची। करहां की यात्रा गांव, बाजार व जमुई भ्रमण करते हुये गुरादरी पहुंची। करहां बाजार के जहानागंज मोड़ स्थित शिव मंदिर व लक्ष्मी पूजन समिति ने यात्रा का स्वागत और आरती कर जलपान कराया। स्वागत-आरती करने वालों में विष्णुकांत श्रीवास्तव, सुरेशचन्द्र वर्मा आदि प्रमुख रहे। यात्रा में शामिल लोंगो ने गुरादरी स्थित पवित्र गंगा सरोवर की परिक्रमा कर दिव्य समाधियों का दर्शन-पूजन किया व जलाशय की आरती की।


उक्त शोभायात्रा में मुख्य रूप से करहां भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष चौधरी, माहपुर ग्राम प्रधान जगदीश चौहान, भतड़ी रामजानकी मंदिर के पुजारी विजयदास, यज्ञ पुरोहित अमित तिवारी, सुनील राजभर, प्रताप चौहान, कैलाश चौरसिया, अंजनी तोमर, दयानंद राजभर सहित सैकड़ों उत्साही युवक-युवतियां, स्त्री-पुरुष रामभक्त मौजूद रहे। सबने मिलकर जयश्रीराम के जयघोष से करहां परिक्षेत्र को राममय बना दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post