सद्धोपुर से मठ गुरादरी धाम तक निकली भव्य शोभायात्रा
करहाँ, मऊ। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व संध्या पर स्थानीय तहसील के सद्धोपुर ग्रामसभा से करहाँ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मठ गुरादरी धाम तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकडों महिला व पुरुषों ने उत्साहपूर्वक रथ, घोड़े, ध्वजा-पताका सहित जय श्रीराम का जयघोष करते हुए प्रतिभाग किया।
सोमवार को गाँव के शिव मंदिर से हनुमान मंदिर तक साफ-सुथरे व सजावट युक्त रास्ते पर पुनः शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा हनुमान मंदिर पर अयोध्या के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
Post a Comment