विकसित भारत का संकल्प लेकर लाभार्थियों का किया गया सम्मान
संयुक्त सचिव ने जिले में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रबंधन का फीडबैक लिया। साथ ही कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। आप सभी इससे जुड़ें और पात्रता अनुसार योजनाओ का लाभ पाएं।
उक्त आयोजन में जिला कृषि अधिकारी सोमप्रकाश गुप्ता, खंड विकास अधिकारी कमलेश राय, कार्यक्रम के नोडल खंड शिक्षा अधिकारी रविप्रकाश, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संजय कुमार सिंह व सहायक विकास अधिकारी कृषि संतोष मिश्रा के नेतृत्व में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उससे संबंधित समस्याओं को मौके पर दूर करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम का संचालन पीडी रामबाबू त्रिपाठी व अक्षत शुक्ला ने किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान, करहां मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना, अबुल फैज खां, कमलेश सिंह, ठाकुर प्रसाद, बबलू बरनवाल, सुमित चौबे, इन्द्रराज यादव, वीरेंद्र राजभर, राजेन्द्र कुमार, लालजी कुमार, सचिवगण शिवकुमार लाल श्रीवास्तव, प्रसन्नकान्त, अजय कुमार व ब्लॉक कम्प्यूटर ऑपरेटर अतीक अहमद, विजय कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।
Post a Comment