सौसरवां में निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा, रहा खासा उत्साह


सौसरवां में निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा, रहा खासा उत्साह



करहाँ, मऊ। स्थानीय तहसील के ग्राम पंचायत सौसरवां में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से लाये गये पूजित अक्षत की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें रथ, ध्वजा-पताका से युक्त स्त्री-पुरुषों, ऊर्जावान युवक-युवतियां जयघोष करते हुये चल रही थीं। उन्होंने घर-घर जाकर अक्षत व चित्र लोंगो को भेंट किया।


विभिन्न स्थानों एवं गांवों में चल रही अक्षत कलश यात्रा के क्रम में शनिवार पूर्वाह्न राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद गुप्त के साथ विभिन्न स्वयंसेवकों व गांव के उत्साही युवाओं के नेतृत्व में प्रभु श्रीराम की झांकी से सुसज्जित रथ का पूजन-अर्चन एवं आरती की गई। कार्यकत्ताओं ने ग्राम पंचायत के सभी मुहल्लों में घर-घर जाकर शुभ पूजित अक्षत व श्रीराम मंदिर का चित्र प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के निमंत्रण स्वरूप सौंपा। इस कलश यात्रा के प्रति समस्त ग्रामवासियों में खासा उत्साह एवं धार्मिक आस्था का प्रकटीकरण देखा गया।



इस अवसर पर नागेंद्र सिंह, दीपमाला पांडेय, परमहंस प्रजापति, प्रिया विश्वकर्मा, अरुण कुमार पांडेय, खुशी सिंह, सुबास सिंह, नेहा यादव, दीपक विश्वकर्मा, अंकिता प्रजापति, आशीष गुप्ता, गोल्डी पांडेय, बबलू सिंह, सुखदा गुप्ता, हिन्दराज कुमार, साक्षी पांडेय, जगदम्बा पांडेय, ज्योति सिंह, अनिकेत विश्वकर्मा, श्वेता पांडेय, राजा पांडेय, आशा सिंह, रविन्द्र सिंह, रुंधा पांडेय, धनंजय सिंह, अनीता पांडेय, दिनेश गोंड, रीता पांडेय, कमलेश पांडेय, गुनगुन सिंह, पिंकी पांडेय, मीरा सिंह, अरविंद सिंह डब्बू सहित सैकड़ो स्त्री-पुरुष मौजूद रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post