विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित


विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित



करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत बसारतपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोंगो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनेक विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं सबको विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया।



कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेत्री डाक्टर सीता राय ने सरस्वती प्रतिमा पर पूजन-अर्चन, माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन आदि जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इसके लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर ग्रामप्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, अनेक विभागों के कर्मचारियों सहित सैकड़ों ग्रामीण स्त्री-पुरुष उपस्थित रहे। इस अवसर पर सबने मिलकर बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सरकार की योजनाओं से सम्बन्धित फ़िल्म देखी।

Post a Comment

Previous Post Next Post