आरीपुर व रामपुर काधी में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम


आरीपुर व रामपुर काधी में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम



करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। मूहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत रामपुर काधी व आरीपुर में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। आरीपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपभोक्ता सहकारी संघ के उपाध्यक्ष अरिजीत सिंह व रामपुर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उमेश पांडेय रहे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सीडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनसे वंचित ग्रामीणों को जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम में योजनाओ से लाभान्वित लोंगो को सम्मानित किया गया एवं गर्भवती महिलाओं की गोंदभरायी की गई। सबने मिलकर मोदी की गारंटी वैन का प्रसारण, ड्रोन विधि द्वारा फसलों में दवा के छिड़काव का प्रदर्शन देखा तथा विकसित भारत का संकल्प लिया।

आरीपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरिजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गांव-गांव घूम रही गारंटी वैन अश्वमेध यज्ञ के घोड़े के समान है। यह जहां-जहां से गुजर रही है वहां-वहां योजनाओं की संतृप्तिकरण की विजय पताका फहरा रही है। रामपुर काँधी के मुख्य अतिथि व पूर्व विधायक उमेश पांडेय ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी की सरकार ही असली दलितों, वंचितों और पिछड़ों की हितैषी सरकार है। इनके शासन काल में ही यह वर्ग सबसे अधिक लाभान्वित हो रहा है। दोनों कार्यक्रमों के विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य त्रिभुवन प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपने को भाजपा सरकार ही साकार कर रही है। इसी सरकार में प्रदेश का अंतिम व्यक्ति सीधे-सीधे बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला व मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना सिंह, महाप्रधान जयभीम कुमार, ब्लॉक कम्प्यूटर ऑपरेट अतीक अहमद, ठाकुर प्रसाद सिंह, सुभाष चौधरी, सुशील चौबे, भैरव सिंह, सुरजीत कुमार, आरीपुर ग्रामप्रधान किरण देवी, रामपुर काधी ग्रामप्रधान शारदा देवी प्रतिनिधि हरेंद्र प्रसाद, गौरव कुमार राजू, सकलदीप, सचिव अमरजीत यादव व नरेंद्रप्रताप मणि सहित उक्त गाँवो सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post