सलेमपुर, ढोलना, गालिबपुर व सहुआरी में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम

सलेमपुर, ढोलना, गालिबपुर व सहुआरी में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम


करहाँ, (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर, ढोलना, गालिबपुर व सहुआरी में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें गणमान्य आगत अतिथितियों संग ग्रामीणों ने विकसित भारत का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोंगो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं गर्भवती महिलाओं की गोंदभराई की गई। सबने मिलकर मोदी की गारंटी वैन का प्रसारण एवं ड्रोन विधि द्वारा दवा के छिड़काव का प्रदर्शन देखा।

सलेमपुर व ढोलना के मुख्य अतिथि घोसी के पूर्व विधायक विजय राजभर एवं सहुआरी व गालिबपुर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य त्रिभुवन प्रसाद ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनसे शत प्रतिशत लाभ लेने के लिए लोंगो को जागरूक किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामसभा गालिबपुर के ग्रामीण किसान सम्मान निधि प्राप्त होने पर हर्षित दिखे। माताएं मोदीजी को बारंबार धन्यवाद देते पाई गईं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमें राशन कार्ड पर मुखिया बनाकर और इज्जत घर देकर हमें पुरुषों के बराबर सम्मान दिया है।

उक्त कार्यक्रमों के नोडल सहायक विकास अधिकारी सहकारिता रविकांत यादव व अवर अभियंता लघु सिंचाई संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने स्टाल लगाकर लोंगो की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम का संचालन भाजपा विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला, शक्ति केंद्र के संयोजक हरिराम बरनवाल व मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान ने किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अबुल फैज खां, महाप्रधान जयभीम कुमार व संतोष राजभर, प्रधानगण गुड़िया देवी, रामनरेश यादव, भूतपूर्व सैनिक रामभवन यादव, उमेश यादव, प्रतिनिधि भीम कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आदित्य सिंह, ब्लॉक कम्प्यूटर ऑपरेटर अतीक अहमद, सचिव अजय कुमार, पवन सिंह, नरेंद्र प्रताप मणि आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post