रविदास जयंती पर झाँकी सहित पहुँचे करहाँ क्षेत्र के 42 गाँवों के अनुयायी


रविदास जयंती पर झाँकी सहित गुरादरी पहुँचे करहाँ परिक्षेत्र के 42 गाँवों के अनुयायी

गुरादरी स्थित रविदास मंदिर पर ही प्रति वर्ष होता है मुख्य जयंती समारोह

परंपरागत रूप से कुछ लोग लकड़ी का खेलते हैं खेल, दिखाते हैं करतब


सुंदर झांकियों को देखने उमड़ा जनसैलाब, करहाँ में घंटो लगा जाम

गुरादरी स्थित रविदास मंदिर पर देर रात तक होता रहा कार्यक्रम


करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहाँ परिक्षेत्र के 42 गाँवो में संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। यहाँ उक्त गाँवों से सजी विभिन्न झाकियाँ मुख्य समारोह के लिए गुरादरी के रविदास मंदिर प्रांगण में पहुंची। यहां विभिन्न संतो, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने संत शिरोमणि के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं समाज के उत्थान पर चर्चा की।

क्षेत्र के घुटमा, जमुई, करहाँ, चकजाफरी, भांटीकला, चकभीखा, अरैला, राजापुर, तिलसवां, टेकई, बरसवाँ, ओटनी, सद्धोपुर, मालव, देवरिया, सौसरवां, ब्राह्मनपुरा, नगपुर, भतड़ी, दपेहड़ी, दतौली, याकूबपुर, शमशाबाद आदि अनेक गांवो के स्त्री-पुरुष अनुयायी रथ-घोड़े, गाजे-बाजे, ध्वज-पताके से सजी झांकियों के साथ नाचते-गाते, जयघोष करते मंदिर स्थल पर पहुंचे।

इस अवसर पर बयालिस अध्यक्ष विपिन कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि पासी, विजय सिंह, सोचन भारती, रामबचन राम, श्यामविहारी जायसवाल, अच्छेलाल, विजय गौतम, सूबेदार बुद्ध, सुरेंद्र कुमार, बृजभूषण गौतम, चंद्रशेखर भारती, गौतम कुमार, पीयूष सरोज, 
सहदेव, अतुल सागर, अशोक राम, अभिषेक बुद्ध, सुनील कुमार, मनोज राम, ज्ञानदीप गौतम, लालचंद राम सहित हजारों श्रद्धालु भक्त स्त्री-पुरुष, युवक-बालक बालिकाएं आदि शामिल रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post