पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटा कोल्डड्रिंक लदा ट्रक
करहाँ (मऊ) : रानीपुर थानांतर्गत याकूबपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 273.9 किमी की लोकेशन पर शनिवार अलसुबह कोल्डड्रिंक लदा ट्रक पलट गया। इसमें चालक और खलासी बाल-बाल बच गए। इन्हें मामूली चोटें आई हैं।
लखनऊ से पटना जा रहा UP50 AT5846 नंबर का ट्रक भोर में 4 बजे के आसपास एक्सप्रेसवे पर अचानक मवेशी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। अचानक एक्सप्रेसवे पर पशु आने से चालक अम्बेडकर नगर जनपद के जहाँगीरगंज थानांतर्गत पखरडीह गाँव निवासी राकेश यादव नियंत्रण खो बैठा। इससे ट्रक किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए तेज आवाज के साथ पलट गया।
ट्रक पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोंगो की नींद खुल गयी। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सुरक्षा दस्ता और स्थानीय पुलिस प्रशासन व थानाध्यक्ष कल्पना मिश्रा पहुँची एवं आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
Post a Comment