स्कूली छात्रा से छेड़खानी व मारपीट में 9 पर केस दर्ज

स्कूली छात्रा से छेड़खानी व मारपीट में 9 पर केस दर्ज



करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत तिलसवां के रहने वाले एक पिता ने स्कूल जाते समय अपनी लड़की से छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि मना करने पर उन्हें गाली-गुप्ता के साथ जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे उनकी बच्ची की जान-माल व इज्जत का खतरा बना हुआ है।

दर्ज प्राथमिकी में उक्त ग्रामनिवासी धनंजय कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि जहानागंज के स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 9 की छात्रा उनकी लड़की से 31 जनवरी को ग्रामनिवासी श्रवण व विशाल सरोज द्वारा छेड़खानी की गई। मना करने पर गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने लगे।

वहीं मुहम्मदाबाद गोहना थानातर्गत दो स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में दो व्यक्तियों के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें आठ नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई गई है।

पहला मामला मालव-पितोखर गांव का है जहां एक जनवरी को घरोहिया मोड़ से कोचिंग पढ़कर आ रहे अभिषेक यादव पुत्र केदार यादव को चार लोंगो ने रास्ते मे रोककर गाली-गुप्ता देते हुए मारपीट की। दूसरी घटना जमुई निवासी मनोज यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव के साथ हुई जब उसे माहपुर स्थिति एक स्कूल के पास बुलाकर पांच लोंगो ने मारपीट की। उक्त दोनों मामलों में 08 नामजद और एक अज्ञात सहित 09 लोंगो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post