सैकड़ो लोंगो ने स्व. लहजू राजभर को दी श्रद्धांजलि, निकली भव्य कलश यात्रा
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के माहपुर स्थित श्रीशिव-दुर्गा मंदिर के पांचवें प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव एवं गांव के सम्मानित नागरिक स्व. लहजू राजभर की पाँचवीं पुण्यतिथि पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम पर कलश यात्रा में सैकड़ों स्त्री-पुरुषों ने प्रतिभाग किया। साथ ही लहजू राजभर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। हजारों लोंगो ने दोपहर बाद से लेकर देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारे में हिस्सा लिया।
इस विशाल आयोजन के अवसर पर श्रीसीताराम नाम संकीर्तन हवन-पुर्णाहुति पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक सुनील राजभर के निर्देशन में यज्ञ पुरोहित विंध्याचल पाण्डेय व आनंद नारायण तिवारी के वैदिक मंत्रों के बीच मुख्य यजमान श्रीराम राजभर व पन्ना देवी ने वैदिक रीति से पूजन-अर्चन व वरुण पूजन कार्य सम्पन्न किया। सैकड़ो लोंगो ने यात्रा में ध्वज-पताके, गाजे-बाजे व जयघोष के साथ शामिल होकर मठ गुरादरी स्थित बाबा घनश्याम साहब का दर्शन-पूजन किया एवं दिव्य गंगा सरोवर की परिक्रमा की।
इस अवसर पर रविन्द्रदेव राजभर, लालचंद चौहान, चन्द्रभान राजभर, रामप्रवेश चौहान, दुर्गविजय राजभर, मुन्ना चौहान, मनोज राजभर, बसंत चौहान, दयानंद राजभर, प्रताप चौहान, मुनिलाल चौहान, आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अनेक गणमान्य आगत अतिथिगणों सहित सैकड़ों आम नागरिकगण शामिल रहे।
Post a Comment