मारपीट में महिला घायल, चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
करहाँ (मऊ) : रानीपुर थाना के शमशाबाद में मंगलवार को सुबह गली में बन रही दीवाल को रोकने गयी ममता नामक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीड़ित की देवरानी सरोज देवी ने अपने चार पट्टीदारों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।
दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि मंगलवार सुबह 7:30 बजे मेरे पट्टीदारी के लोग आने-जाने वाली रास्ते की गली को रोककर दीवाल बना रहे थे। मना करने पर मारपीट की।
Post a Comment