अनेक जनप्रतिनिधियों ने समर्थकों सहित ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

अनेक जनप्रतिनिधियों ने समर्थकों सहित ग्रहण की भाजपा की सदस्यता


भाजपजनों ने मिलन समारोह में किया स्वागत


सुरहुरपुर स्थित सेक्रेड हर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ विधानसभा स्तर का यह कार्यक्रम



करहाँ (मऊ) : विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना स्तरीय भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मिलन समारोह में बुधवार को अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपाजनों ने सभी का भव्य स्वागत करते हुए इसे पार्टी की नीतियों और नीति के अनुपालन का असर बताया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा की निवर्तमान प्रत्याशी पूनम सरोज, विधानसभा संयोजक लालजी वर्मा व भाजपा नेता डाक्टर उमेश सरोज ने नवागत कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण करवाई। अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान ने तो संचालन कर सुशील चौबे ने किया। 38 नये सदस्यों में 30 लोंगो ने मुहम्मदाबाद गोहना मंडल से तो 8 ने रानीपुर मंडल से सदस्यता ग्रहण की। इसमें मुख्य रूप से सपा के जिला सचिव रहे अनिल चौबे, मड़हा पट्टी के प्रधान बृजराज निषाद, सरकंडा के प्रधान डाक्टर लालजी ने समर्थकों संग भारतीय जनता पार्टी का दामन पकड़ लिया।

इस अवसर पर रानीपुर मंडल अध्यक्ष यशवंत सिंह, अर्पित उपाध्याय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सदस्य अबुल फैज खां सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post