मरम्मत के लिए बोल्डर डालकर छोड़ने से राहगीरों को परेशानी

मरम्मत के लिए बोल्डर डालकर छोड़ जाने से राहगीरों को परेशानी

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के घरोहिया मोड़ से लग्गूपुर जाने वाले मार्ग पर गड्ढो को भरने के लिए बोल्डर डालकर छोड़ दिया गया है। इससे आएदिन राहगीर फिसलकर गिर रहे हैं तथा चोटिल हो जा रहे हैं।

अनेक गांवो एवं दो जनपदों को जोड़ने वाली इस सड़क से दर्जनों गांवों के राहगीरों का बराबर आना-जाना लगा रहता है इसलिए इसकी पूरी तरह से मरम्मत आवश्यक है। क्षेत्रीय नागरिक कैलाश राजभर, राजीव सिंह, वीरेंद्र राजभर, जितेंद्र सिंह, प्रमोद यादव, राहुल रावत, जगदम्बा पांडेय, आशीष गुप्ता आदि ने इसकी शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post