डॉक्टरों ने नौनिहालों का किया फ्री चेकअप, दिया परामर्श


डॉक्टरों ने नौनिहालों का किया फ्री चेकअप, दिया परामर्श

करहाँ, मऊ। स्थानीय तहसील के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा बुधवार को क्षेत्र के दरौरा स्थित जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में नौनिहालों की निःशुल्क जांच की गई। प्रबंधक इन्द्रदेव सिंह की पहल पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बच्चों एवं उनके अभिभावकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सजगता हेतु यह हेल्थ कैम्प लगाया गया। इसमें 273 बच्चों का फ्री चेकअप कर सुझाव एवं दवाएं उपलब्ध करायी गयी।



बता दें कि बुधवार को स्कूल खुलते ही मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार सिंह व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संपूर्णानंद पाठक बच्चों का क्रम से स्वास्थ्य परीक्षण करने लगे जो देर शाम तक चला। डॉक्टरों ने बताया कि हालांकि इन बच्चों में अपेक्षाकृत कोई बड़ी समस्या नहीं पाई गई। लेकिन कम रौशनी, कैविटी, गंदगी, दर्द, मसूड़ो में सूजन, पानी लगना, भैगेपन की समस्या देखी गयी। इन सबका परीक्षण कर  चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। अगर बच्चे व इनके अभिभावक साफ-सफाई, नियमित दिनचर्या व खान-पान पर समुचित ध्यान देते रहेंगे तो इन्हें इस तरह की समस्याएं भी नहीं आएंगी।


प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने चिकित्सक द्वय का हृदयतल की गहराईयों से स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्हें बुके व अंगवस्त्र व उपहार भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नीलम सिंह, अजय सिंह टुनटुन, श्वेता पाण्डेय, कृपा नारायण सिंह, सरिता सिंह, वैष्णवी पाण्डेय, संतोष चौहान, आरती सिंह, अशोक दूबे, सीमा रानी, देवदत्त कुमार, सरिता सिंह, सुरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post