उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत परदहा ब्लॉक के 11, कोपागंज ब्लॉक के 07, रतनपुरा ब्लॉक के 10, दोहरीघाट के 18, मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के 06, रानीपुर के 12, घोसी ब्लॉक के 06, फतेहपुर मंडाव से 17, बडराव से 10 और मऊ नगर पालिका के 13 जोड़ों ने मंत्रोचार के बीच सिंदूरदान किया और फेरे लेकर अपने जीवन की शुरूआत किया। इस दौरान हजारों की संख्या में विभिन्न गांव से आए महिलाओं और पुरुषों ने वर-वधू को मंगल आशीष प्रदान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार और एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह "माखन" ने नव दंपतियों को प्रमाण पत्र वितरित किया और उन्हें शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए उपहार देकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया था जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत किया। नव दंपतियों को साड़ी, पैंट शर्ट का कपड़ा, ब्रीफकेस, पंखा, पायल, बिछिया, कूकर, आदि सामग्रियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में दर्जनों ग्राम प्रधान के अलावा मुहम्मदाबाद गोहना के खंड विकास अधिकारी कमलेश राय, सहायक समाज कल्याण अधिकारी दुर्गेश सिंह, घोसी के जगदीश यादव, कोपागंज के एडिओ समाज कल्याण विवेक सिंह, बडराव के गिरजा शंकर यादव, त्रिभुवन प्रसाद, ग्राम प्रधान उमेश यादव, जिला पंचायत सदस्य जय भीम, रामदरश यादव सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment