करहां में निकली भव्य शिवबारात, देर रात तक चला उत्सव
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद विकास खंड के करहां में महाशिवरात्रि के पर्व पर शुक्रवार को सायंकाल भव्य शिवबारात निकाली गई। यह बारात माहपुर, करहां, रसूलपुर, गद्दोपुर, दरौरा होते हुये नगपुर-महमूदपुर स्थित काली माता मंदिर पहुंची जहां आगवानी, शिव-पार्वती विवाह उत्सव के बाद भव्य जलपान रुपी भंडारे एवं फलाहार का आयोजन हुआ।
ज्ञातव्य हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव मंदिर समिति करहां एवं शिव-दुर्गा मंदिर समिति माहपुर के संयुक्त तत्वाधान में बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसका स्वागत सत्कार काली माता मंदिर समिति महमूदपुर-नगपुर के लोंगो ने किया। करहां शिव मंदिर पर रथ पर सवार शिवजी का पंडित अनिरुद्ध पांडेय के मंगलाचरण के बीच महिलाओं ने परछन कर रवाना किया। हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे, ध्वज-पताके से सुसज्जित शिवबारात में अनेक रथों पर मनोहारी झांकियां सजाई गई थी। शिव परिवार, श्रीराम दरबार की अनुपम झांकियों के साथ शिवजी के गण भूत-प्रेतों की टोली सहित ओम नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए सैकडों शिवभक्तों की टोलियां चल रही थी। अनेक शिवभक्त भक्ति गीतों पर नाचते-गाते, झूमते हुए शिवजी की इस अनोखी बारात का आनंद ले रहे थे।
Post a Comment