अध्यक्ष पद पर सीधा व मंत्री पद पर त्रिकोणीय मुकाबला
करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव हेतु जमा नामांकन पत्रों की जांचोपरांत कुल 17 नामांकन वैध पाये गये। इसमें अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए पांच मार्च को अपराह्न 3 बजे से मतदान कराये जाएंगे जबकि अन्य पदों पर एकल पर्चे होने पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।
इस चुनाव के लिए जमा मतदान पत्रों की शनिवार जांच की गई। जांच के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला फिरोज अहमद सिद्दीकी और फिरोज अहमद के बीच होगा। जबकि मंत्री पद पर त्रिकोणीय लड़ाई होगी। इसमें अशोक कुमार, आफताब आलम और उदयभान के बीच मुकाबला होगा।
इसके अलावा उपाध्यक्ष, सहमंत्री, कोषाध्यक्ष और आडिटर पद पर क्रमशः विजय कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह व संजय शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन तय है। इसी प्रकार वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए खालिद जमाल, अली इमदाद ज़ैदी व उमाशंकर यादव तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए मुनव्वर, संजीव कुमार व सतवंत कुमार का चुना जाना तय है। अध्यक्ष व मंत्री पद हेतु पांच मार्च को मतदान होगा और उसी दिन शाम को इनके भाग्य का फ़ैसला भी हो जाएगा।
Post a Comment