संतरे के नीचे शराब लदी पिकअप पलटी, पुलिस ने किया जब्त
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 271.5 किमी. की लोकेशन पर पूर्वाह्न लगभग 11 बजे के आसपास एक पिकअप पलट गई। इसमें लखनऊ की तरफ से बिहार की ओर संतरे के नीचे शराब लादकर ले जाया जा रहा था। चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पर यूपीडा सुरक्षा दल के दस्ते एवं स्थानीय पुलिस पहुंची। गाड़ी को कब्जे में लेकर रास्ते को चालू करवाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान की यह पिकअप लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते बिहार जा रही थी। जिसमें लगभग 325 लीटर के करीब शराब लदा था और जिसके उपर संतरे के कैरेट रखे हुए थे। जब यह गाड़ी संख्या बीआर 01जीजी9261 टायर फटने के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी तो पूरा सामान बिखर गया। आसपास के कतिपय लोग लूटने लगे तभी सूचना पाकर पुलिस और यूपीडा सुरक्षा दल का दस्ता घटना स्थल पर पहुंचा और लोंगो को खदेड़कर छानबीन में लग गया।
बताया जा रहा है कि राजस्थान की इस गाड़ी में दो नंबर प्लेट मिले हैं और रॉयल फ्रूटी नामसे लगभग 325 लीटर के करीब शराब बरामद हुई है। गाड़ी मालिक सहित चालक और खलासी पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। इस गिरोह में लगे संलिप्त अन्य आरोपितों और सरगने का भी पर्दाफ़ाश किया जायेगा।
Post a Comment