आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन की हनक हुई तेज, उतरवाये होल्डिंग्स और झंडे
करहाँ (मऊ) : आचार सहिंता की घोषणा होते और खबर पाते ही पुलिस प्रशासन की हनक तेज हो गई है अर्थात उनकी सक्रियता बढ़ गयी। मुहम्मदाबाद गोहना थानान्तर्गत करहां बाजार सहित क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आचार संहिता का डंडा राजनैतिक होल्डिंगों एवं गाड़ियों पर लगे झंडों पर बरसने लगा।बता दें कि बाजार में पुलिस ने चक्रमण कर होल्डिंग्स और झंडों को उतारा। जिन क्षेत्रवासियों को अभी आचार संहिता की जानकारी नहीं थी वे कौतुहल वश प्रश्नवाचक निगाहों से उक्त कार्यवाही को निहारते नजर आये। जैसे ही चुनावों की तारीखों का ऐलान हुआ और पूरे देश मे 19 अप्रैल से 01 जून तक कुल 07 चरणों मे चुनावो की घोषणा हुई वैसे ही पुलिस की गतिविधि तेज हो गयी।आचार संहिता लगते ही पुलिस प्रशासन की हनक हुई तेज, उतरवाये होल्डिंग्स और झंडे
Ajeet Express
0
Post a Comment