तिलसवां में पूर्णाहुति पूर्वक सम्पन्न हुई शतचंडी महायज्ञ

तिलसवां में पूर्णाहुति पूर्वक सम्पन्न हुई शतचंडी महायज्ञ



करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड स्थित ग्रामसभा तिलसवां के दुर्गाजी मंदिर पर चल रही सप्त दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ मंगलवार को पूर्णाहुति पूर्वक सम्पन्न हो गयी। प्रसाद वितरण के उपरांत सैकड़ो श्रद्धालुओं ने महाभंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

यज्ञाचार्य पंडित हरिकेश चतुर्वेदी ने यज्ञ के अंतिम दिन  अरणी मंथन से अग्निदेव को प्रकट किया एवं शतचंडी पाठ के विभिन्न श्लोकों से विधि-विधान पूर्वक सपत्निक मुख्य यजमान अजय प्रकाश सिंह बब्बन सहित विभिन्न श्रद्धालुओं से आहुतियां अर्पित करवाई। उपस्थित श्रद्धालुओं के गगनभेदी जयघोष एवं मंडप परिक्रमा के मध्य महाआरती के साथ यज्ञ कर्म निर्वाध रूप से सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर आयोजक इंद्रदेव सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि माधव सरोज, धीरेंद्र सिंह पिंटू, मुसाफिर प्रजापति, भानुप्रताप सिंह, अशोक यादव, चुलबुल सिंह, सोनू यादव, ओमप्रकाश सिंह, मुसाफिर सिंह, वीपी सिंह चुन्नू, राजन विश्वकर्मा, सुधाकर सिंह, प्रदीप कुमार आदि सैकडों स्त्री-पुरुष उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post