पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित के हक की लड़ाई लड़ती है सुभासपा : मंत्री ओमप्रकाश राजभर

पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित के हक की लड़ाई लड़ती है सुभासपा : मंत्री ओमप्रकाश राजभर


मंत्री बनने के बाद प्रथम जनपद आगमन पर करहां पहुंचे ओमप्रकाश राजभर


पासी, शोषित व वंचित समाज के जागरण कार्यक्रम को किया संबोधित



टड़वा चौबेपुर के नागरिकों ने दिया पत्रक, कहा समुचित रास्ता-नाला नहीं तो वोट नहीं

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड स्थित करहां बाजार के गुरादरी मठ पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और उत्तर-प्रदेश सरकार में नए बनाये गए मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बुधवार को आगमन हुआ। उन्होंने पासी व शोषित वंचित समाज के जागरण कार्यक्रम को संबोधित किया। जनपद में मंत्री बनने के बाद उनका यह पहला आगमन था। उन्होंने कहा कि पिछड़े, दलित, शोषित और वंचित समाज के हित के लिए सुभासपा सदैव लड़ती आई है और हमेशा लड़ती रहेगी। इसलिए आप सभी लोग एकजुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करिये व आगामी लोकसभा में घोसी सीट से जीत का परचम लहराकर मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में योगदान दीजिये ताकि आपके साथ-साथ देश का चौमुखी विकास हो सके।

जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके जीवन का एक ही लक्ष्य गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की सेवा करना है। सुभासपा हमेशा आप सभी के हक और हुक़ूक़ के लिए संघर्ष करती रही है। बताया कि पिछले सात वर्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ है। भ्रष्टाचार रहित अपराध पर जीरो टॉलरेंस शासन का उन्होंने दावा किया। कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट जीतेगा और पूरे देश मे 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा।  इसलिये आप सभी लोग अपने मत का महत्व समझिये और अपने हक के लिए मतदान करिये। मतदान में आपकी शत-प्रतिशत भागीदारी ही आपकी मुख्य धारा में हिस्सेदारी तय करेगी। दारू मुर्गा पर अपने महत्वपूर्ण मत को मत बेचिये। घोसी से आगामी लोक सभा में घोषित होने वाले प्रत्याशी को जबरदस्त तरीके से वोट देकर जिताईये और देश के सदन में भेजिये। माननीय मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाइये और पूरे विश्व मे भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा कराने का साक्षी बनिये।

कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम टड़वा चौबेपुर के कुछ नौजवानों ने मंत्री जी को अधूरे रास्ते को बनवाने व नाला निर्माण करवाने का ज्ञापन सौंपा। बताया कि काफी दिनों से विभिन्न स्तरों पर उठायी गयी हमारी मांग नहीं मानी जाती तो हम सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। पत्रक देने वालों में रामकवल चौहान, चंद्रभान चौहान, हरिवंश चौहान, अंगद चौहान, रजनीश चौहान आदि प्रमुख रहे।

इस अवसर पर सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर, अरविन्द राजभर, विधायक बेदी राम ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्व प्रधान राजेश पासवान, सुधिराम पासवान, कैलाश पासवान, छोटेलाल पासवान, मोहन सरोज, राम बचन सरोज, अर्जुन सरोज, दूधनाथ सरोज, सुरेंद्र सरोज रीता वनवासी आदि सैकड़ो महिला-पुरुष मौजूद रहे। मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रथम जनपद आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आई।

Post a Comment

Previous Post Next Post