करहाँ परिक्षेत्र में धूमधाम से मना शिव-शक्ति की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि


करहाँ परिक्षेत्र में धूमधाम से मना शिव-शक्ति की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि



करहाँ, (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत करहाँ बाजार एवं क्षेत्र से संबंधित बयालिस गांवो में शिव-शक्ति की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिवालयों में अनेक धार्मिक पूजा-पाठ, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, भजन-कीर्तन, प्रवचन, शिवबारात, शोभायात्रा एवं भंडारे का आयोजन हुआ।


राजापुर के नवनिर्मित मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जीर्णोद्धार एवं नंदी भगवान का पंचदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुक्रवार को रुद्राभिषेक अर्चन के साथ संपन्न हुआ। यज्ञाचार्य पंडित विंध्याचल पांडेय एवं दिनेश पांडेय के नेतृत्व में मुख्य यजमान दिव्यांशु सिंह दीपक ने विधि-विधान से यज्ञ कर्म संपादित किया।


इसके साथ भतड़ी शिव स्थान, गुरादरी व करहां शिव मंदिर, क्षीरसागर शिवालय, स्वयंभू शिवमंदिर शमशाबाद, मरछुरेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिवकुटीर, याकूबपुर, देवरिया, दपेहड़ी, दतौली के प्राचीन शिवमंदिर, राजर्षि शिवालय दरौरा, हिंडोला के पातालपुरी शिवालय, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सद्धोपुर, नवनिर्मित शिव मंदिर नेवादा, हरिशंकरी एवं गौरीशंकर महादेव मंदिर भाँटीकला, आशुतोष आश्रम चेरुईडीह सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों में पूजन-अर्चन, महरुद्राभिषेक, कीर्तन-भजन, रामायण, हरिकीर्तन के रूप में शिवार्चन की धूम रही।


व्रती महिलाओं एवं कन्याओं में खासा उत्साह देखा गया। विविध पूजन सामग्रियों से अवढरदानी की पूजा की गई। शिव मंदिर समिति करहां व शिव दुर्गा समिति माहपुर के तत्वाधान में भव्य शिवबारात की शोभायात्रा निकाली गई। यह बारात महमूदपुर-नगपुर स्थित काली माता मंदिर के बगल में शिव-पार्वती के मंगल विवाहोपरांत भंडारे के साथ संपन्न हुई। काली माता पूजन समिति के लोंगो एवं उत्साही नौजवानों ने बारात की सेवा व आगवानी की।



Post a Comment

Previous Post Next Post