धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व, रहा खासा उत्साह
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के करहां परिक्षेत्र के अनेक बाजारों एवं गांवो में शिव-शक्ति के महापर्व महाशिवरात्रि पर महादेव का पूजन-अर्चन, रुद्राभिषेक किया गया। भोर से देर शाम तक विशेष प्रकार से सजाये गये शिव एवं माता पार्वती के मंदिरों में शिवभक्तों का रेला लगा रहा।
राजापुर के नवनिर्मित शिव मंदिर में नंदी भगवान की स्थापना हुई और महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। आचार्य विंध्याचल पांडेय व पुरोहित दिनेश पांडेय के नेतृत्व में मुख्य यजमान दिव्यांशु सिंह दीपक ने विधि-विधान से जीर्णोद्धार कर्म संपादित किया। शमशाबाद में मनोहारी रूप से सजाये गये स्वयंभू शिव मंदिर सहित शिवकुटीर स्थित मरछूरेश्वरनाथ महादेव, क्षीरसागर शिव मंदिर करहां, प्राचीन शिव मंदिर याकूबपुर, नवनिर्मित शिव मंदिर नेवादा, पातालपुरी शिवालय हिंडोला, शिव मंदिर दतौली, राजर्षि महादेव दरौरा, हरिशंकरी व गौरीशंकर शिवालय भांटीकला, सिद्धेश्वरनाथ महादेव सद्धोपुर, आशुतोष आश्रम चेरुईडीह, भतड़ी का शिवस्थान आदि बयालिस के विभिन्न शिवालयों में कीर्तन-भजन, पूजन-अर्चन, रुद्राभिषेक व शिवार्चन के अनेक कार्यक्रम आयोजित हुये।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बालिकाओं एवं महिलाओं में शिवरात्रि पर्व का विशेष उत्साह नजर आया। व्रती महिलाएं पूजन सामग्री के साथ सज-धज कर महादेव को पूजने निकली।
Post a Comment