जमुई में करीब 300 बोझ गेहूं जलकर राख, मालिक हुआ बेहोश
करहाँ (मऊ) : ब्रेकिंग.. मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत जमुई में करहां निवासी बिंदू मद्धेशिया का मड़ाई के लिए इकट्ठा किया हुआ करीब 300 गेहूं के बोझ में सोमवार रात्रि 08 बजे के आसपास किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दिया। इससे 300 बोझ गेहूं जलकर राख हो गया।
खेत के स्वामी ने गेहूं का यह बोझ मड़ाई के लिए इकट्ठा किया था। परंतु होनी को कुछ और मंजूर था। किसी सिरफिरे सख्स ने आग लगा दिया। कुछ दूर पर मड़ाई करने वालो ने कुछ लोंगो को आग लगाकर भागते देखा परंतु अंधेरा होने के कारण पहचाने नहीं जा सके। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खेत के स्वामी बिंदू मद्धेशिया जलती फसल देख बेहोश हो गए। मौके पर उपस्थित लोंगो ने बताया कि फिलहाल डायल 112 पुलिस सेवा दल को बुलाकर मौके का मुआयना करा दिया गया है। बाकी प्रक्रिया मंगलवार को होगी।
Post a Comment