चोर घर में पीछे से घुस चुरा ले गए समर्सिबल सहित अन्य सामान
करहाँ (मऊ) : रानीपुर थाने के शमशाबाद गांव के एक घर में चोर पीछे से घुस समर्सिबल सहित अन्य सामान चुरा ले गये हैं। इस आशय की प्राथमिकी मकान मालिक सुरेंद्र चौहान के द्वारा रविवार को पंजीकृत करा आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है।
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 14 अप्रैल को मकान में जाने पर पता चला कि अज्ञात चोर पीछे के रास्ते समर्सिबल, हैंड पाइप, एक बंडल केबिल, स्टार्टर, एलईडी आदि सामान चुरा ले गये हैं। मजे की बात यह है कि इसी घर में 16 जनवरी को भी चोरी हो चुकी है जिसकी अर्जी उक्त थाने में दी जा चुकी है। इसके बावजूद दुबारा उसी घर में चोरी की दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया है। मकान मालिक ने चोरी के इन मामलों के पर्दाफास करने की गुहार लगाई है।
Post a Comment