राहुल बने भाजयुमो के नये लोकसभा संयोजक और विमल, आकाश व चंद्रकांत बने मंडल अध्यक्ष
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा अंतर्गत सुरहुरपुर स्थित मंगलम मैरेज हाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा करहाँ, मुहम्मदाबाद गोहना, खुरहट और रानीपुर मंडल की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसके मुख्य अतिथि भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राय बड़े रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हेमंत राय ने की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही 70 लोकसभा घोसी को जीतने का मंत्र भी दिया।कहा कि जिधर युवा चल पड़ता है उधर जमाना चलता है और सभी उसके कदम चूमते हैं। कार्यक्रम में लोकसभा घोसी के नये संयोजक व विधानसभा अंतर्गत तीन मंडलो के नये अध्यक्ष बनाये गये जबकि रानीपुर मंडल के अध्यक्ष को पुनः मौका दिया गया। साथ ही कुछ ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण किया।
जिला कार्यसमिति सदस्य राहुल सिंह को लोकसभा घोसी का नया संयोजक बनाया गया। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ने मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा अंतर्गत करहाँ मंडल से वर्तमान महामंत्री चंद्रकांत तिवारी, खुरहट से आकाश सिंह और मुहम्मदाबाद गोहना से विमल कुमार पांडेय को नया मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया जबकि रानीपुर से पंकज सिंह को पुनः अवसर दिया गया। मुख्य अतिथि ने मुकेश यादव, दुर्गा कुमार और प्रदीप कुमार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करते हुए दल की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर सुभाष चौधरी, अतुल पांडेय, अभिमन्यु दूबे, अमित कुमार राणा, रितिक सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी मंडलो के अनेक युवा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Post a Comment