करहाँ, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड द्वारा मतदाता जागरूक हेतु मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत कस्बे में रैली निकालकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। यह रैली ब्लॉक के दक्षिणी गेट से निकलकर शहीद चौक होते हुए पूर्वी गेट से अंदर जाकर कार्यशाला में तब्दील हो गयी।
कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार उपेन्द्र पाठक द्वारा समूह की महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। जिसमें खण्ड विकास अधिकारी कमलेश राय, एडीओ आईएसबी संजय पाण्डेय, एडीओ एजी संतोष मिश्रा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक संजय सिंह, रामअवध तथा बृजेश पाण्डेय आदि अधिकारियों ने मतदान हेतु लोंगो को जागरूक किया।एनआरएलएम समूह की सैकडों महिलाओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर नारे लगाती हुई रैली में शामिल हुई। इस अवसर पर समूह सखी पार्वती देवी, संगीता देवी, उर्मिला देवी, आईसीआरपी, माधुरी देवी, बैंक सखी, सरिता देवी, आराधना देवी, वंदना देवी सहित सैकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
Post a Comment