मऊ के लाल का कमाल, पेंसिल की नोंक पर बना डाली मूर्ति
करहाँ, मऊ। जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत घुटमा ग्राम निवासी एक होनहार युवक ने कमाल का काम करते हुए पेंसिल की नोंक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति बना डाली है। इस महीन और विलक्षण कलाकृति को देखकर सहज ही विश्वास नहीं होगा कि इस छोटी सी जगह पर इस अद्भुत मूर्ति की रचना कैसे की गई होगी। हालांकि यह कार्य एक बार में नहीं हो पाया। इसके लिए उसे कई बार असफल भी होना पड़ा और अंततः होली के बाद वाले प्रयास में वह सफल रहा।
ग्रामनिवासी विजय गौतम घरों की रंगाई-पुताई का काम करते हैं। बचपन से चित्रकारी में रुचि रखने के कारण पेंटिंग के दौरान भित्तचित्र भी बनाते रहे हैं। आईटीआई, स्नातक एवं शिक्षा स्नातक डिग्री प्राप्त विजय ने हालांकि चित्रकारिता की कोई पढ़ाई नहीं कि लेकिन हमेशा कुछ न कुछ नवनिर्माण करने में लगे रहते हैं। रविदास जयंती में शामिल होने के लिए अपने गाँव सहित अन्य गाँवों की झांकी का निर्माण भी विजय करते रहते हैं।
विजय गौतम ने बताया कि हमारे गाँव में बाबा साहेब की मूर्ति नहीं है, इसलिए लोंगो को उसके प्रति प्रेरित करने के लिए मैं इस कार्य को करना शुरू किया और अंततः कई बार असफल होने के बाद हार न मानते हुए यह कलाकृति बना डाली।
Post a Comment