टायर फटने से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी गाड़ी, एक की मौत
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील व थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 265 किमी. की लोकेशन पर शुक्रवार सायं टायर फटने से एक एसयूवी गाड़ी पलटी खा गई। इसमें सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य चार घायलों को पुलिस ने इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजवाया गया है।
बता दें कि शाम लगभग 06 बजे बजे सफारी एसयूवी गाड़ी से गाजीपुर से आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज जा रहे लोंगो की गाड़ी का टायर फटने से यह अनियंत्रित होकर भुजही मोड़ के पास पलट गयी। गाड़ी में सवार बिलरियागंज निवासी युवक वेदुर्रहमान की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। बुरी तरह से घायल चार अन्य लोंगो को अस्पताल पहुंचाया गया
सूचना पाकर मौके पर स्थानीय कोतवाली प्रभारी व मय हमराह पहुंचे एवं एंबुलेंस द्वरा घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया और उनके परिवार वालों को सूचित किया गया।
Post a Comment