अनुभूति सिंह का पहली बार मतदान। कैसी हो रही अनुभूति-?

अनुभूति सिंह का पहली बार मतदान। कैसी हो रही अनुभूति-?

करहां (मऊ) : भारत सहित किसी भी लोकतांत्रिक देश में मतदान का बहुत महत्व है। पहली बार मतदाता बनने के नाते, मुझे एहसास है कि मेरा वोट हमारे देश के भविष्य को आकार देने में कितना गहरा प्रभाव डाल सकता है। यह सिर्फ एक अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसे मैं पूरी करने के लिए पूरी संजीदगी के साथ तैयार और उत्साहित हूं।

चुनाव आयोग द्वारा मतदाता बनाकर मुझे एक आवाज दी गई है जिससे मैं अपने देश के लिए कर्मठ, ईमानदार और जनता के दुख-सुख में साथ खड़े रहने वाले प्रत्याशी का चयन कर सकूं। इसके साथ-साथ मैं अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के महत्व के बारे में बताऊंगी तथा उन्हें बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करूंगी।

-अनुभूति सिंह, स्कॉलर.. राजर्षि नगर, करहां, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post