शिव मंदिर नेवादा से मठ गुरादरी को निकली भागवत कथा की कलश यात्रा

शिव मंदिर नेवादा से मठ गुरादरी को निकली भागवत कथा की कलश यात्रा

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड के नेवादा ग्राम स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर से मठ गुरादरी धाम के पवित्र गंगा सरोवर तक शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह यज्ञ की कलश यात्रा निकाली गई। हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे, ध्वज-पताके व जयघोष पूर्वक पीत वस्त्र धारण की हुई कन्याएं यहां वरुण पूजन के उपरांत कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप तक ले गईं।

श्रीकृष्ण योगमाया शक्तिपीठ अष्टभुजा, विंध्याचल से पधारे यज्ञाचार्य पंडित महेश चंद्र मिश्र, पंडित आशीष तिवारी व प्रियव्रत शुक्ला ने मुख्य यजमान रामअधार यादव के हाथों विधि-विधान पूर्वक वैदिक रीति से वरुण पूजन कार्य सम्पन्न कराया। तत्पश्चात यज्ञ मंडप में जल कलश की स्थापना की गयी व यजमान को मंडप प्रवेश कराकर षोडशोपचार विधि से वेदी पूजन कराया गया।

सात दिनों तक चलने वाली इस भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में नित्य हवन, पूजन, परिक्रमा एवं सायंकाल कथाप्रवक्ता पंडित महेशचंद्र मिश्र के श्रीमुख से कथा होगी। आज की कलश यात्रा में मुख्य रूप से वकील यादव, निशा देवी, ग्रामप्रधान इंद्रराज यादव, कौशल्या देवी, हरिहर, प्रिया कुमारी, रामानंद यादव, सरोज देवी, प्रमोद कुमार, खुशी यादव, अरविन्द, श्वेता, मुन्ना, सोनाली, प्रताप, जुली, भीमसेन सहित सैकड़ों स्त्री-पुरुष श्रद्धालुगण उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post