हैवेन गार्डेन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

हैवेन गार्डेन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प

करहाँ (मऊ) : अपने प्यारे भारत देश को सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र बनाने में आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता का मतदान महत्वपूर्ण है। राष्ट्र को गौरवशाली बनाए रखने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान वाले दिन सभी महिला-पुरीष मतदाताओं को अपने-अपने पोलिंग बूथों पर अवश्य जाना चाहिए और लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करके अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए।

उक्त बातें मुहम्मदाबाद गोहना के कैलेंडर पर स्थित हैवेन गार्डेन पब्लिक स्कूल में कही गईं। दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान "मतदाता हैं भाग्य विधाता" के तहत यहां प्रबंधक अब्दुल अज़ीज़ आज़मी ने मतदान का महत्व बताते हुए समस्त शिक्षकों को शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया। साथ ही मौजूद सभी लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि वह अपने-अपने मित्रों, रिश्तेदारों व परिवार के सभी लोंगो को बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने को प्रेरित भी करेंगे।

इस अवसर पर अब्दुल अज़ीज़ आज़मी ने कहा कि सभी को बढ़-चढ़कर मतदान करना और अन्य को प्रेरित करना चाहिए। यह तभी संभव है जब प्रत्येक मतदाता अपने-अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारी को महसूस करेगा। कहा कि इस महापर्व पर हम सभी मतदाताओं को संकल्प लेना होगा कि निर्भीक, निष्पक्ष भाव से देश की बागडोर एक मजबूत हाथों में देना है; जिससे एक स्वच्छ व सशक्त सरकार का निर्माण किया जा सके।

इस अवसर पर सबाहुद्दीन अहमद, ओनेजा अजीज, सेराज अहमद, सादिक अयाज, शहबाज आलम, इमामुद्दीन, परवेज अहमद, उजमा परवीन, प्रवेश, अनिल कुमार, शना परवीन, सुनील कुमार, अब्बास, मुनव्वर, अभिजीत आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post