बुनकरों ने भी लिया शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प
करहाँ (मऊ) : लोकतांत्रिक देशों के विकास में मतदान एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक है। ऐसे में हर व्यक्ति को लोकतंत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इसलिए लोकतंत्र के इस चुनावी महापर्व को धूमधाम से मनाते हुए बूथों पर पहुंचकर मतदान कर हिंदुस्तान को गौरवशाली बनाने में अपनी भूमिका अदा करें। सशक्त एवं लोकतांत्रिक देश के निर्माण के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान जरूरी है।
उक्त बातें खैराबाद में बुनकरों के बीच दैनिक जागरण के 'मतदाता है भाग्य विधाता' कार्यक्रम के तहत कही गईं। यहां बुनकर व समाजसेवी इरशाद अहमद ने बुनकरों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुये शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया।
इरशाद अहमद ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक मतदाता की भूमिका एक भाग्य विधाता के रूप में होती है। सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों में से हमारे भारत देश के भविष्य निर्माण के लिए चुनाव के समय हम सभी मतदाताओं को राष्ट्र हित में अपना दायित्व निभाने का अवसर मिलता है। ऐसे में मतदान कर अपने दायित्व का निर्वहन करना जरूरी होगा। मतदान वाले दिन सभी मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथों पर पहुंच कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं।
कहा कि इस महापर्व पर हम सभी मतदाताओं को दृढ़ संकल्प लेना होगा कि एक स्थिर सरकार निर्माण के लिए निष्पक्ष भाव से देश की बागडोर एक मजबूत हाथों में देना होगा। जिससे एक स्वच्छ व सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु दैनिक जागरण के प्रयासों की सराहना की और कहा कि दैनिक जागरण देश का सबसे अधिक पढा जाने वाला अखबार है इसलिए वह अपने राष्ट्रीय व सामाजिक सरोकार संबंधी दायित्वों को भली भांति जानता व समझता है तथा उनका बखूबी निर्वहन भी करता है।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित साड़ी व्यवसाई मोहम्मद आबिद अंसारी, तारिक अदनान, अफ्फान फारूकी, अबूशाद अहमद, अतिकुर रहमान अंसारी, मोहम्मद साकिब, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद अरमान, ताबिश रेहान, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद हसनैन, शमीम अख्तर आदि बुनकरों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ लिया।
Post a Comment