महिला व उसके परिवार से मारपीट में चार पर केस दर्ज
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर रेंघवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर महिला को मारा पीटा गया। महिला के शोर मचाने पर उसके पति और ससुर आए तो आरोपियों ने उन्हें भी बुरी तरह मारा पीटा। सभी को गंभीर चोटे आई हैं। पीड़ित महिला की तहरीर पर दो महिला सहित चार के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शाहपुर रेंघवा गांव निवासी निर्मला चौहान पत्नी संजय चौहान का आरोप है कि 27 अप्रैल की रात 8:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर उसके पड़ोसी गाली गुप्ता दे रहे थे। इस दौरान विरोध करने पर निर्मल को मारने पीटने लगे। महिला के शोर मचाने पर जब उसके पति संजय और ससुर सूबेदार मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी लाठी डंडे आदि से मारा पीटा। सभी को गंभीर चोटे लगी है। इस संबंध में पीड़िता की तरफ से गांव के ही राहुल पुत्र चंपाल, मुन्नी पत्नी चंपाल, केदार पुत्र श्रीपत और चुनौती पत्नी केदार के खिलाफ रविवार को शाम मारपीट और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment