कैसे हों चंद्रपाल चौहान के अनुसार सांसद-?
करहाँ (मऊ) : हमारा सांसद ईमानदार, दूरदर्शी एवं क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और समस्याओं से परिचित होना चाहिये। हमें ऐसे व्यक्ति को ही सांसद के रूप में चुनना चाहिए जो युवाओं को क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने व युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा की गारंटी देने वाला हो। किसानों का हितैषी, क्षेत्र की समस्यायों को उठाने वाला एवं लोगों के सुख-दुख में शामिल होने वाला व्यक्ति ही हमें पसंद होगा।
मतदान करते समय हमें अपने बुद्धि व विवेक का इस्तेमाल कर सही प्रत्याशी का चयन करना होगा जिससे चुनकर गया व्यक्ति सांसद के रुप में हमारे क्षेत्र, समाज व देश का समुचित विकास कर सके।
-चंद्रपाल चौहान, एफपीओ संचालक -दपेहड़ी, नगपुर, मऊ
Post a Comment