धर्मेश यादव का लोकसभा में पहली बार मतदान
करहाँ (मऊ) : मैं लोकसभा चुनाव के लिए नव मतदाता बनकर पहली बार मतदान करने को लेकर बहुत प्रसन्न हूं। मतदान करने के लिए मतदान तिथि एक जून का इंतजार है। युवाओं को रोजगार देने के साथ ही साथ देशहित में काम करने की गारंटी देने वाली पार्टी के प्रत्याशी को प्राथमिकता दी जाएगी।
हम सबकी जिम्मेदारी है कि अपने अनमोल मत का सही प्रयोग कर देश में बहुमत की सरकार बनाकर अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। युवाओं को काम और किसानों की फसलों का सही दाम महत्वपूर्ण विषय होना चाहिये।
-धर्मेश यादव, छात्र.. डाड़ेपार, वलीदपुर, मऊ
Post a Comment